Viral Video – हर शादी-पार्टी में और कुछ कॉमन हो या फिर ना हो मगर डांस कॉमन होता ही है। हर शादी या फिर पार्टी में आपको कुछ लोग ऐसे मिलेंगे जो डांस करते हैं और कुछ लोग ऐसे मिलेंगे जो डांस का आनंद लेते हैं। लेकिन वहीं पर जब भोजपुरी का मशहूर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ बजाया जाता है, तब वहां मौजूद हर शख्स थिरकने लगता है। वहां पूरा हॉल इस मजेदार गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आता है। आपको भोजपुरी शायद समझ में नहीं आती होगी मगर आप भी इस गाने पर डांस करने लगेंगे। भोजपूरी अभिनेता पवन सिंह का ये गाना सिर्फ बिहार या भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा चुका है और अभी भी धूम मचा रहा है।
ये भी पड़े- मनपंसद TV सीरियल का अपडेट पाए अपने WhatsApp पर, फॉलो करें ये आसान तरीका,
महिलाओं ने अपने डांस से मचाया बवाल
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो ने आग लगा रखी है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में कई महिलाएं नजर आ रही हैं जो इस गाने पर जमकर डांस कर रही हैं लेकिन एक महिला जिसने नीले रंग की सूट पहना हुआ है, उसके डांस को देखने के बाद आप भी कहने को मजबूर हो जाएंगे कि ‘भाई क्या डांस है’।
ये भी पढ़े – Car Maintenance Tips – गाड़ी की सर्विस कराने इन बातों का जरूर रखें ख्याल, पैसों की होगी बचत,
लोगों ने जमकर किए कमेंट
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, भोजपूरी गाने का बात ही अलग हैं सब अपने आप झूमने लगते हैं। खबर लिखे जाने तक 33 सेकंड के इस वीडियो को 139.2K लोगों ने देख लिया है। इस जोरदार डांस के वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- देखने के बाद मेरा भी डांस करने का मन किया। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे डांस करने नहीं आता लेकिन भोजपुरी गाना सुनने के बाद मेरे अंदर की हेलन जाग जाती है।