Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

KVS Recruitment 2025: 2,499 पदों पर बंपर भर्ती, TGT-PGT से लेकर प्रिंसिपल तक मौका

By
On:

KVS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) एक बार फिर बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। KVS Recruitment 2025 के तहत कुल 2,499 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें TGT, PGT, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, हेडमास्टर और नॉन-टीचिंग पद शामिल हैं। यह भर्ती Limited Departmental Examination (LDE/LDCE) के जरिए होगी।

कब से कब तक होंगे आवेदन?

KVS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 26 दिसंबर 2025 तक चलेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन kvsangathan.nic.in वेबसाइट पर जाकर करना होगा।दस्तावेज सत्यापन 2 जनवरी 2026 को होगा और लिखित परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। देरी करने वालों को कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा, इसलिए समय पर फॉर्म भरना बेहद जरूरी है।

कौन-कौन से पद और कितनी वैकेंसी?

इस भर्ती में टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों तरह के पद शामिल हैं।
TGT मैथ्स – 307 पद,
TGT इंग्लिश – 258 पद,
TGT सोशल स्टडीज – 253 पद,
PGT फिजिक्स – 138, केमिस्ट्री – 128, इंग्लिश – 94
इसके अलावा 157 प्रिंसिपल, 125 वाइस प्रिंसिपल, 124 हेडमास्टर, 179 सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और कई प्रशासनिक पद भी शामिल हैं। कुल मिलाकर 1700 से ज्यादा पद टीचिंग के हैं।

योग्यता और पात्रता क्या है?

यह डिपार्टमेंटल भर्ती है, यानी केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो पहले से KVS में कार्यरत हैं।
TGT/PGT के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन + B.Ed जरूरी है।
प्रिंसिपल के लिए मास्टर डिग्री और कम से कम 10 साल का अनुभव चाहिए।
आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है, SC/ST/OBC को नियमानुसार छूट मिलेगी।

सैलरी, एग्जाम पैटर्न और फायदे

KVS की नौकरी का सबसे बड़ा फायदा है पक्की सरकारी सैलरी और सुरक्षा
TGT – लेवल 7 (₹44,900 से ₹1,42,400),
PGT – लेवल 8 (₹47,600 से ₹1,51,100),
प्रिंसिपल – लेवल 12 (₹78,800 से ₹2,09,200)।
पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें MCQ और डिस्क्रिप्टिव दोनों शामिल होंगे। DA, HRA, पेंशन, मेडिकल और बच्चों की फ्री पढ़ाई जैसे फायदे भी मिलते हैं।

Read Also:Tooth Sensitivity: दांत में झनझनाहट का इलाज ठंडा-गरम लगते ही चौंक जाते हैं दांत? अपनाएं ये देसी घरेलू उपाय

क्यों खास है KVS भर्ती 2025?

KVS देशभर में 1200 से ज्यादा स्कूल चलाता है। यहां नौकरी मिलना मतलब सम्मान, स्थिरता और बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस। 2,499 पदों की यह भर्ती प्रमोशन चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका है। अगर आप KVS में हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News