वीडियो को फर्जी बताते हुए दर्ज करा दी एफआईआर
Kulhad Pizza Couple – कुल्हड़ में पिज़्ज़ा बनाने के अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्ख़ियों में आए कपल(Kulhad Pizza Couple) अब अचानक सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर बताया जा रहा था वह कुल्हड़ पिज्जा कपल से जुड़ी है। लेकिन कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोरा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और वायरल हो रहे वीडियो को फेक बताया है।
वीडियो जारी कर रखी अपनी बात | Kulhad Pizza Couple
सहज अरोरा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया जो उनको लेकर किए जा रहे हैं। आगे कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने जालंधर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने दावा किया कि वीडियो एक धोखा है और वीडियो को रूपांतरित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग किया गया है।
https://www.instagram.com/reel/CxahyAnBoPq/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
ब्लैकमेलिंग की कही बात | Kulhad Pizza Couple
अरोड़ा ने दावा किया कि उनके पास कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक मैजेस आया था, जिसमें यह वीडियो भेजा गया था। इसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेलर्स द्वारा एआई का उपयोग करके वीडियो में चेहरों को बदल दिया गया होगा।
Source – Internet
- ये भी पढ़ें :- iPhone 15 का ये शानदार फीचर बढ़ाएगा iPhone की बैटरी लाइफ