Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kuldeep Yadav Meets Lionel Messi: जब कुलदीप यादव की मुलाकात फुटबॉल के भगवान मेसी से हुई

By
On:

Kuldeep Yadav Meets Lionel Messi: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं था। जब उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल सितारे लियोनेल मेसी से मुलाकात की, तो यह मुलाकात हमेशा के लिए यादगार बन गई। मेसी ने कुलदीप को ऐसा खास तोहफा दिया, जिसे देखकर बड़े-बड़े स्टार्स भी जलन महसूस कर सकते हैं। यह मुलाकात मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के दौरान दिल्ली में हुई।

मेसी ने दिया कुलदीप को ऑटोग्राफ वाली जर्सी

इस खास मौके पर लियोनेल मेसी ने कुलदीप यादव को अपनी साइन की हुई अर्जेंटीना टीम की जर्सी गिफ्ट की। यह जर्सी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी विरासतों में से एक है। इस पल की तस्वीरें एडिडास इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

भारतीय खेल सितारों से भी मिले मेसी

इस इवेंट में कुलदीप यादव अकेले नहीं थे। उनके साथ कई और भारतीय खेल सितारे भी मौजूद थे। दो बार के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, पैरा हाई जंप वर्ल्ड चैंपियन निशाद सिंह, बॉक्सिंग स्टार निखत ज़रीन और महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर भी मेसी से मिले। मेसी ने रेणुका सिंह को साइन की हुई क्रिकेट बॉल और निशाद सिंह को अर्जेंटीना जर्सी भेंट की।

फुटबॉल के दीवाने हैं कुलदीप यादव

बहुत कम लोग जानते हैं कि कुलदीप यादव क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल के भी जबरदस्त फैन हैं। वह कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें एफसी बार्सिलोना से खास लगाव है, वही क्लब जहां मेसी ने अपने करियर के सुनहरे साल बिताए। ऐसे में अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलना और उनसे गिफ्ट पाना कुलदीप के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा रहा।

Read Also:Maruti WagonR में पहली बार Swivel Seat, बुजुर्गों के लिए गेम चेंजर फीचर

मेसी को भी मिला भारत से खास तोहफा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की खास जर्सी गिफ्ट की। यह जर्सी नंबर 10 के साथ कस्टमाइज की गई थी। मेसी के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल को भी भारतीय टीम की जर्सी भेंट की गई। इसके साथ ही जय शाह ने मेसी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने का न्योता भी दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News