125cc सेगमेंट में भौकाल मचाने आई KTM Duke 125! देखे डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

By
On:
Follow Us

125cc सेगमेंट में भौकाल मचाने आई KTM Duke 125! देखे डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, आजकल भारत में स्पोर्ट्स बाइक्स की बढ़ते ही जा रही है जिसके चलते सभी कम्पनियाँ अपनी बाइक्स में बदलाव करते नजर आ रही है। ऐसे में मार्केट में Yamaha R15, MT-15, TVS Apache, Bajaj Pulsar, TVS Raider, KTM जैसी बाइक्स के नाम है। ऐसे में KTM 125cc सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है।

ये भी पढ़े- Apache का मार्केट डाउन करने Hero ने पेश की धांसू स्पोर्ट्स बाइक! एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ देखे कीमत

कैसा है KTM Duke 125 का लुक और डिज़ाइन?

इस बाइक का नाम KTM Duke 125 है जिसमे आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इसमें आपको LED हेडलैंप और टेललाइट के साथ में आक्रामक, स्ट्रीटफाइटर डिजाइन देखने को मिल रहा है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

KTM Duke 125 का इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक के इंजन और परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमें 124.7cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9,250rpm पर 14.5hp की पावर और 8,000rpm पर 12Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 45 किमी/लीटर तक का माइलेज (अनुमानित) देने में सक्षम है। यह बाइक हाई स्पीड 100 किमी/घंटा से अधिक है।

ये भी पढ़े- TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar NS125: 125cc सेगमेंट में कोनसी बाइक है आपके लिए बेस्ट, जाने

KTM Duke 125 के चेसिस और सस्पेंशन

KTM Duke 125 के चेसिस और सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें 37mm USD फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ में 110/70-17 फ्रंट और 150/60-17 रियर टायर मिलता है। इसके आलावा इसमें ट्रेलिस फ्रेम और सिंगल-चैनल ABS (मानक) दिया गया है।

KTM Duke 125 के फीचर्स

KTM Duke 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, स्लीपर क्लच, 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप और टेललाइट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

TM Duke 125 की कीमत

KTM Duke 125 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत भारत में ₹1.77 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे है जो क्रमशः ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक है।

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।