Krishi Vaniki Yojana – ‘कृषि वानिकी योजना’ किसानों को कर देगी मालामाल, जाने कौन-से किसान उठा पायेगे लाभ,

By
On:
Follow Us

Krishi Vaniki Yojana – ‘कृषि वानिकी योजना’ किसानों को कर देगी मालामाल, जाने कौन-से किसान उठा पायेगे लाभ,

Krishi Vaniki Yojana – किसानो को मालामाल कर देंगी ‘कृषि वानिकी योजना’ जाने कौन है इसके पात्र…हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये योजना पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करनेके उद्देश्य से बिहार सरकार ने एक ऐसी योजना चलाई है इसका फायदा केवल बिहार के किसान ही उठा सकते है।

ये भी पढ़िए- OnePlus 12R Launch – भारतीय बाजार में OnePlus न्यू फोन होगा लॉन्च, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस,

बिहार के किसानो को ‘कृषि वानिकी योजना’ से होगा लाभ

हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की ‘कृषि वानिकी योजना’ के तहत किसानों को 10 रुपये में पौधे दिए जाते हैं और इन पौधों को लगाने और 3 साल तक सुरक्षित इन पौधों को रखते हैं तो आपको सरकार के द्वारा प्रति पेड़ 70 रुपये दिए जाएंगे जिससे किसानो को फायदा होगा और हम आपको जानकरी के लिए आपको एक बार फिर बता देते है की इस योजना का लाभ बिहार के किसानो को मिलेंगा।

ये भी पढ़िए – Maruti Dzire Offer – 5 लाख के बम्पर डिस्काउंट पर खरीदे Maruti की सेडान, जाने क्या होगी नई कीमत,

जाने कैसे उठाये योजना का लाभ

हम आपको बता दे की इस योजना का फायदा उठाने के लिए बिहार जिले में स्थित कृषि विभाग या वन विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन देना होगा, अधिकारियों की ओर से वेरिफिकेशन पूरा करने पर किसान को पौधे दे दिए जाएंगे और खेत पर पौधों का निरीक्षण भी होगा जिसके बाद में किसानों के खेत खाली पड़े हैं वो मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना का लाभ लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।