हंगामे के बाद मंडी प्रबंधन आया बैकफुट पर, ट्राली व्यवस्था के साथ-साथ ढेर लगाकर भी होगी नीलामी
बैतूल – Krashi Upaj Mandi – कृषि उपज मंडी बडोरा में किसानों की उपज बेचने के लिए बनाई गई नई व्यवस्था का लगातार विरोध होने के कारण मंडी प्रबंधन ने व्यवस्था में कुछ आंशिक सुधार किया है। आज मंडी प्रांगण में उपज बेचने आए किसानों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद भारसाधक अधिकारी मंडी प्रांगण पहुंचे और किसानों से चर्चा की। किसानों की समस्या सुनने के बाद प्रबंधन ने निर्णय लिया कि ट्राली व्यवस्था के साथ-साथ छोटे किसानों का अनाज शेड में ढेर लगाकर नीलामी की जा सकेगी।
एसडीएम ने की किसानों से चर्चा
आज सुबह मंडी में आवक शुरू होने के साथ ही कुछ किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके कारण भीड़ लग गई। किसानों के द्वारा किए जा रहे हंगामे के बाद मंडी प्रबंधन के साथ ही बैतूल एसडीएम और मंडी के भारसाधक अधिकारी केसी परते भी मंडी प्रांगण में पहुंच गए। उन्होंने किसानों और व्यापारियों से नई व्यवस्था को लेकर चर्चा की। साथ ही इस व्यवस्था से होने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की। इसके बाद निर्णय लिया गया कि जो किसान ट्राली में उपज लेकर आ रहे हैं। उनकी नीलामी प्राथमिकता से पहले की जाएगी। इसके बाद वाहन में छोटे किसान अनाज ला रहे हैं उनके अनाज का मंडी के शेड में ढेर करके नीलामी कराई जाएगी। इस निर्णय के बाद किसानों का हंगामा समाप्त हो गया।
दीपावली को देखते को हुए लिया निर्णय
कृषि मंडी में खरीदी बंद होने से व्यापारियों सहित किसानों को भी बड़ा नुकसान हो रहा था। जबकि दीपावली का त्यौहार नजदीक आ चुका है। ऐसे में किसानों, व्यापारियों और एसडीएम सहित मंडी प्रबंधन ने बीच का रास्ता निकाल लिया है जिससे कि किसानों और व्यापारियों को नुकसान ना हो। वरिष्ठ व्यापारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन और मंडी प्रबंधन से आग्रह किया गया था कि किसानों को उपज बेचने में दिक्कत ना हो इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है इससे बड़े और छोटे दोनों किसानों को परेशानी नहीं होगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि बड़े किसानों का ट्राली में आने वाले खुले अनाज और किसानों के शेड में लगने वाले ढेर का भी नीलामी की जाएगी।
इनका कहना…
ट्राली में लाने वाले व्यापारियों और किसानों के अनाज की नीलामी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा छोटे किसान जो बोरे में ला रहे हैं उनके अनाज की नीलामी ढेर लगाकर कराई जाएगी।
एसके भालेकर, सचिव, कृषि उपज मंडी, बैतूल