Korean Boy Video – कोरियन लड़के ने ऑटोवाले से किया मोलभाव 

By
On:
Follow Us

आखिर तक अड़ा रहा लड़का, पैसे कम करवा कर ही माना 

Korean Boy Videoअगर इस बात का अंदाजा लगाना हो की कोई सच्चा भारतीय है या नहीं तो आप उसके मोलभाव के अंदाज से पता कर सकते हैं। दरअसल जब कभी भी हम बाजार जाते हैं तो हम हर जगह मोलभाव जरूर करते हैं कभी सब्जी वाले से कभी किराने वाले से तो कभी ऑटो रिक्शे वालों से भी।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो की हैरान करने वाला है, हैरान करने वाला इसलिए क्योंकि इस वीडियो में एक कोरियन लड़का ऑटोवाले से मोलभाव करते हुए नजर आ रहा है वो भी भारतीय अंदाज में। 

कोरियन लड़के ने किया मोलभाव | Korean Boy Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कोरियन लड़का एक दम भारतीय अंदाज में ऑटोवाले से मोलभाव करते हुए नजर आ रहा है। इससे एक बात तो साफ़ है की  भारतीय लोगों को देखकर अब विदेशी भी मोलभाव करने की कला को सीख चुके हैं। एक बार तो आपको लगेगा कि वो ऑटो वाले की बातों में आ जाएगा. लेकिन अगले ही पल वो आपको गलत साबित कर देगा. लड़के का मोलभाव करने का अंदाज़ देख यूजर कह रहे हैं, ये एक सच्चा भारतीय बनेगा। 

इतने में बनी बात 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियाई लड़का एक इंडियन ऑटो वाले से किराए के लिए मोलभाव कर रहा है. ऑटो वाला लड़के से 100 रुपये मांगता है, लेकिन लड़का कहता है भैया 50 रुपये ले लो. लेकिन ऑटोवाला मना कर देता है. फिर लड़का 70 रुपये देने के लिए कहता है. लेकिन, ऑटोवाला 100 रुपए से नीचे नहीं आता. इतने में लड़का कहता है आप जाओ…बस फिर क्या, ऑटो वाला कहता है बैठो 80 रुपए दे देना. लेकिन लड़का 70 रुपये पर ही अड़ा रहता है और आखिर में वो 70 रुपये में ही ऑटो वाले के साथ जाता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Korean Boy Video 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर k_ladka_official नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- कोरियाई ने भारत में ऑटोरिक्शा वाले से मोलभाव करने की कोशश की. वीडियो को अबतक 47 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग इस वीडियो पर अपने मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment