Komodo Dragon Ka Video – बछड़े को जिंदा निगल गया ये खूंखार जानवर 

By
On:
Follow Us

आराम से घांस खा रहे बछड़े पर आई शामत 

Komodo Dragon Ka Videoसोशल मीडिया पर जंगल की दुनिया से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है जिसमे की कई तरह के जानवर एक दूसरे को शिकार बनाते हुए नजर आते हैं।

ऐसा ही एक शिकार से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन दबे पांव एक घास चर रहे बछड़े के पीछे पहुँच जाता है और उसे देखते ही देखते जिन्दा निगल लेते है। वीडियो बशर्ते होश उड़ाने वाला है। 

कोमोडो ड्रैगन ने बछड़े को निगला | Komodo Dragon Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बछड़ा बड़े आराम से खड़े होकर घास खा रहा है. उसके आसपास कोई नहीं है. अचानक पीछे से एक कोमोडो ड्रैगन आता है और वो बछड़े पर झपट्टा मारता है. वो बछड़े को कसकर अपने जबड़े में दबा लेता है और उसे निगलना शुरु करता है |

बछड़ा उससे बचने की बहुत कोशिश करता है लेकिन उसकी हर कोशिश बेकार जाती है. देखते ही देखते कोमोडो ड्रैगन जिंदा ही बछड़े को पूरा निगल जाता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Komodo Dragon Ka Video 

वीडियो को ट्विटर पर @BrutaINature1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देख काफी सहम गए हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment