Komodo Dragon Aur Bakre Ki Ladai – जिंदा बकरा निगल गया कोमोडो ड्रैगन, बचने का भी नहीं दिया मौका   

By
On:
Follow Us

Komodo Dragon Aur Bakre Ki Ladai – जंगल कई तरह के जंगली जानवरों से घिरा हुआ होता है जहा हर जानवर अपने जीवन यापन के लिए एक दूसरे का शिकार करते है। सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिन्हे देख कर हमारा दिल देहल जाता है। इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है उसमे देखा जा सकता है की एक कोमोडो ड्रैगन जो की प्रकार से बड़ी छिपकली की तरह होता है। वो एक बकरे पर हमला बोल देता है और उसे बिना मौका दिए जिंदा ही अपना शिकार बना  लेता है। वीडियो देख कर आपका भी दिल दहल जाएगा। 

कोमोडो ड्रैगन ने बनाया बकरे को अपना शिकार(Komodo Dragon Aur Bakre Ki Ladai

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि बकरा किसी खुले स्थान पर आराम फरमा रहा है कि तभी चुपके से ड्रैगन उसके करीब पहुंचा. बकरा(Bakre )कुछ कर पाता है कि ड्रैगन(Komodo Dragon) ने एक झटके में ही उसका मुंह दबोच लिया और सेकंडों के भीतर उसे निगल गया. आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा खतरनाक है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Komodo Dragon Aur Bakre Ki Ladai

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे इंस्टाग्राम पर wild_animal_pix नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. ड्रैगन(Komodo Dragon) का ये खतरनाक वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है.

Source – Internet 

Leave a Comment