Komaki Electric Bike: भारत का क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी पॉपुलर सेगमेंट है। अब इस सेगमेंट में एक इलेक्ट्रिक बाइक ने दस्तक दिया है। आपको बता दें कि देश के मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में कोमाकी ने अपनी नई Komaki Electric Bike को देश के मार्केट में उतारा है।
यह भी पढ़े – जानिए 2022 से कितनी अलग होगी 2023 की Ola Electric Scooter, नए स्मार्ट फीचर्स ने लोगो को किया खुश,
आपको बता दें Komaki Electric Bike किफायती के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी काफी बेहतर होती है। ऐसे में सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी प्रमोट कर रही है। कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) कंपनी की आकर्षक लुक वाली क्रूजर बाइक है। जिसमें बहुत ही पॉवरफुल बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें आपको जबरदस्त रेंज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अगर आपकी योजना भी इस Komaki Electric Bike को खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Komaki Electric Bike का बैटरी पैक और रेंज
Komaki Electric Bike में 72V, 50Ah कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। जिसे 5000 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस मोटर का निर्माण बीएलएडसी तकनीक के आधार पर किया गया है। इसमें लगा बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में नॉर्मल चार्जर की मदद से फुल चार्ज हो जाता है।
यह भी पढ़े – कम बजट में आने वाली ये Hayasa Ira Electric Scooter देती है लंबी रेंज,
Komaki Electric Bike का टॉप स्पीड और रेंज
कंपनी अपनी इस आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में 250 किलोमीटर तक का ड्राइव रेंज ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको 80 किलोमीटर प्रति घटें की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगा हुआ है। इसमें ऑलिव व्हील के साथ ही ट्यूबलेस टायर भी लगाए गए हैं। आरामदायक राइड के लिए इसमें आगे और पीछे दोनो तरफ शॉक अबसर्वर लगा हुआ है।
कंपनी ने कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को 1.85 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर देश के मार्केट में उतारा है। अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है। तो आपको बता दें कि इसपर आकर्षक फाइनेंस प्लान भी कंपनी ऑफर करने वाली है।