Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोई मिल गया फिल्म का बिट्टू सरदार अब दिखता है काफी हैंडसम! तस्वीरें देख पहचान नहीं पाओगे

By
On:

कोई मिल गया फिल्म का बिट्टू सरदार अब दिखता है काफी हैंडसम! तस्वीरें देख पहचान नहीं पाओगे, फिल्म ‘कोई मिल गया’ को याद तो आप करते ही होंगे. वही फिल्म जिसमें ऋतिक रोशन एक बुद्धिमान बच्चे के रोल में थे और उनके साथ प्रीति जिंटा थीं. फिल्म में एक एलियन जडू भी नजर आया था. फिल्म के अहम किरदारों में बच्चों की एक फौज भी दिखती है, जो ऋतिक रोशन के साथी बन जाते हैं. इन दोस्तों में सबसे क्यूट चेहरा था बिट्टू सरदार का.

ये भी पढ़े- Sapna Choudhary के धमाकेदार डांस ने हरियाणा के गांव में लगाई आग, डांस देख बूढ़ो में भी आई जवानी

बिट्टू सरदार का क्या है असली नाम?

फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो चुके हैं. इन 20 सालों में वो छोटा बिट्टू सरदार भी काफी बड़ा हो गया है और ताजा तस्वीरों को देखकर आप शायद यही कहेंगे कि काफी हैंडसम भी हो गया है. उस बिट्टू सरदार का असली नाम अनुज पंडित शर्मा है और अब खुद देखिए कैसा दिखता है.

“कोई मिल गया” फिल्म का बिट्टू सरदार अब दिखता है काफी हैंडसम!

ये तो बात चली एली के नाम की, तो याद आ ही जाता है आमिर खान का. मगर फिल्म कोई मिल गया में ये डायलॉग अक्सर बिट्टू सरदार ही कहता था. वो मासूम और प्यारा सा बिट्टू अब काफी बड़ा हो चुका है. अनुज पंडित शर्मा अब तो दाढ़ी वाले लुक में काफी डैशिंग लगते हैं. उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं. उनकी फिट बॉडी इस बात की गवाह है. इसके अलावा वो अक्सर खुद को बड़े बालों वाले लुक में और कभी रफ एंड टफ लुक में फोटो करवाते रहते हैं और इन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़े- तेज रफ़्तार से सड़को पर Royal Enfield Bullet दौड़ाते नजर आई साड़ी पहनी महिला, देखे वायरल वीडियो

टीवी सीरियल्स में भी आए नजर

फिल्मों के अलावा अनुज पंडित शर्मा ने टीवी पर भी काम किया है. अनुज पंडित शर्मा ने ‘टोटल सियाप’ और ‘डरना मना है’ में काम किया है. इसके अलावा वो ‘से सलाम इंडिया’ में भी नजर आए थे. उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘बामिनी और बॉयज’ में भी काम किया है. कुछ अन्य टीवी सीरियल्स की बात करें तो वो ‘हुकूम मेरे आका’, ‘हीरो – भक्ति ही शक्ति है’, ‘पर्वारिश सीजन 2’, ‘क्राइम पेट्रोल’ के कुछ एपिसोड्स और ‘बच्चों की अदालत’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News