Knowledge Facts About Diamond – हीरे से जुड़ी ये बात, इसे चाटने से हो जाती है मौत, कितनी है सच जानिए  

By
On:
Follow Us

Knowledge Facts About Diamondजब सबसे महंगी चीजों की बात होती है तो उसमे हीरे का नाम सबसे ऊपर होता है। हिरे से बेशकीमती गहने बनाए जाते हैं। हिरे को कांच काटने के लिए भी इस्तमाल किया जाता है। दरअसल हम सभी ने स्कूल में पढ़ा हुआ है की हीरा धरती पर मौजूद सबसे कठोर पदार्थ है जोकि कार्बन का ही एक सॉलिड फॉर्म है। इस हिरे की जितनी खासियत है उतनी ही ज्यादा इससे जुड़ी हुई एक बात है जो की ये है की अगर कोई शख्स हीरे को चाट लेता है तो इससे उसकी मौत हो जाती है।  

हिरे से जुड़े इस मिथक में कितनी है सच्चाई(Knowledge Facts About Diamond

कई लोग आज भी इस बात को मानते हैं कि हीरे को चाटने से इंसानों की मौत हो जाती है. आपको बता दें कि ऐसा नहीं होता है क्योंकि हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं है. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि हीरा निगलने से आपको खतरा जरूर हो सकता है फिर वह उस शख्स के लिए जानलेवा बने इसकी उम्मीद बहुत ही कम की जाती है.

Also Read – नए साल में भरे जाएंगे 13,000 से ज्यादा पद, MPPPB-MPPSC ने निकाली भर्ती   

क्यों होता है इतना कठोर?(Knowledge Facts About Diamond)

कार्बन से बने हीरे की कठोरता का राज उसकी रासायनिक संरचना है जिसमें कार्बन के परमाणु आपस में बहुत मजबूती से एक – दूसरे के साथ जुड़े होते हैं. इसमें कार्बन का एक परमाणु कार्बन के अन्य चार परमाणुओं से जुड़ा होता है और समचतुष्फलक ज्यामिति संरचना का निर्माण करता है. हीरे के नाम तौल की बात की जाए तो इसका 1 कैरेट करीब 200 मिलीग्राम के बराबर होता है. अगर किसी को लगता है कि वह हीरे को दांतों से चबाकर उसे तोड़ सकता है तो आपको बता दें कि ऐसा कर पाना नामुमकिन है.

Source – Internet 

Leave a Comment