Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Knowledge About Water – पानी के गीले होने के पीछे है ये वजह, क्या आप जानते हैं  

By
Last updated:

Knowledge About Waterहमारी ये दुनिया कई तरह के फैक्ट्स से घिरी हुई है जिसके पीछे सबसे बड़ी  वजह है साइंस। जब भी हम हमारे आस पास  चीज़ें देखते हैं तो हमारे मन में कई सारे सवाल उठते हैं। लेकिन उनका जवाब मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। जैसा की एक सवाल सभी के मन में रहता है की पानी गीला क्यों  होता है(Paani Gila Kyun Hota Hai), जानकर इसके पीछे की वजह साइंस को बताते हैं।  इस तरह के ट्रिकी सवाल इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं। 

तो ये है पानी के गीले होने की वजह(Knowledge About Water

जान लें कि पानी हाइड्रोजन(Hydrozen) के दो परमाणु और ऑक्सीजन(Oxygen) के एक परमाणु से मिलकर बना होता है. पानी में मौजूद ऑक्सीजन में नमी होती है और इसी वजह से पानी हमें गीला लगता है. पानी को हाथ में रखने पर गीला लगने के पीछे साइंस है.

पानी के बारे में कुछ और फैक्ट्स(Knowledge About Water

आपको जान लेना चाहिए कि धरती पर 326 मिलियन(Million) ट्रिलियन गैलन पानी मौजूद है. इसमें से 97 फीसदी पानी अकेले समुद्र में है. चूंकि समुद्र में मौजूद पानी नमकीन है, इसलिए इसका इस्तेमाल पीने में नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा 2 प्रतिशत पानी ग्लेशियर्स के आइस कैप्स के रूप में धरती पर है. हालांकि, इस पानी का भी उपयोग इंसान नहीं कर सकता है.

पीने योग्य सिर्फ इतना पानी(Knowledge About Water

ध्यान रखने वाली बात ये है कि कुल पानी सिर्फ 1 फीसदी पृथ्वी पर ऐसा है जिसका इस्तेमाल पीने के पानी के तौर पर किया जा सकता है. इसीलिए बार-बार कहा जाता है पानी को बहुत सावधानीपूर्वक खर्च करना चाहिए क्योंकि यह सीमित मात्रा में ही धरती पर मौजूद है.

पानी से जुड़े अन्य रोचक तथ्य ये हैं कि इंसान के शरीर में जब 1 प्रतिशत पानी की कमी होती है तो उसे प्यास लगने लगती है. विकासशील देशों में दो तिहाई से ज्यादा बीमारियां पानी से जुड़ी होती हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News