Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

केएल राहुल का इंग्लैंड में दबदबा, गिल ने भी बनाई खास जगह

By
On:

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जहां इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला और लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जीता, वहीं भारत ने एजबेस्टन में दूसरा और फिर ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट जीतकर हिसाब बराबर किया। टीम इंडिया के लिए वैसे तो इस सीरीज में कई सुपरस्टार रहे, लेकिन दो बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इनके नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हुए। ये बल्लेबाज हैं- भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल। दोनों ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया। गिल और राहुल इसी के साथ महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ की खास सूची में भी शामिल हुए। वहीं, केएल राहुल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।

गिल और राहुल खास सूची में शामिल

दरअसल, गिल और राहुल उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदें खेलीं। गिल ने इस सीरीज में 10 पारियों में 1150 गेंदें और राहुल ने 10 पारियों में 1066 गेंदें खेलीं। गिल ने इस दौरान 75.4 की औसत से 754 रन और केएल ने 53.20 की औसत से 532 रन बनाए। इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने साल 2002 में 1336 गेंदें खेली थीं। वहीं, सुनील गावस्कर 1199 गेंदों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद गिल और राहुल का नंबर आता है। फिर लिस्ट में मुरली विजय और विराट कोहली हैं।

राहुल और जडेजा इस मामले में शीर्ष पर

वहीं, ओवल में जीत के बाद, राहुल और जडेजा अब उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट जीते हैं। राहुल ने अब तक इंग्लैंड में 14 टेस्ट खेले हैं और पांच जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 17 टेस्ट खेले हैं और वह भी पांच जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। इसके बाद मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नंबर आता है। इन पांचों ने इंग्लैंड में चार-चार टेस्ट जीते हैं। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News