किसान की ट्रिक के सामने फेल हुआ साइंस
Kisan Trick Video – जैसा की आप सभी को मालूम है की भारत कृषि प्रधान देश है और तरह तरह की फसलों की खेती हमारे यहाँ की जाती है ऐसे में कई बार किसान अपनी अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करके कई सारे कामों को आसान बना लेते हैं।
ऐसे में इन दिनों ऐसी ही एक तकनीक का वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक किसान अपनी टमाटर के खेत में लगी फसल को ट्रॉली में लोड करने के लिए एक अलग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है जो की सराहनीय है। वीडियो देखने के बाद लोग साइंस से इस शानदार तकनीक को ऊपर बता रहे हैं।
IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Kisan Trick Video
ट्विटर पर IPS Rupin Sharma ने कुछ मजदूरों का यह वीडियो शेयर किया है और इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फिजिक्स के सिद्धांतों को लागू करें और इसे समझाएं!’. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ मजदूर टमाटर को बाल्टी में भरकर ट्रक में लोड करते हुए नजर आ रहे हैं |
इसमें से एक शख्स जो ट्रक के पास खड़ा है वो टमाटर को ट्रक के ऊपर उछलता है, टमाटर तो ट्रक में चले जाते हैं और जो बाल्टी है वो कुछ दूरी पर जाकर सीधी गिर जाती है. इस बंदे का एंगल और निशाना इतना सटीक है कि एक भी टमाटर नीचे नहीं गिरता और बाल्टी भी अपनी जगह पर आकर खड़ी हो जाती है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई जुगाड़ नहीं बल्कि जादू है।
ट्विटर पर इस शख्स का टमाटर फेंकते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं। कई लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने तो इस किसान की तुलना साइंटिस्ट से ही कर डाली।