Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस किसान ने कबाड़ को जमा कर बना दिया एक दमदार ट्रेक्टर इंजिनियर भी हो गए फेल

By
On:

किसान विनोद कुमार पटेल द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस ट्रैक्टर को बनाया वह र पर कबाड़ में पड़े हुए 350 एचपी का पंपिंग सेट मशीन का इंजन है,। पैसो के आभाव में उन्होंने अपना दिमाग का इस्तेमाल किया और उन्होंने ट्रैक्टर बना डाला। इसके बाद से वे काफी सुर्खियां बटोरे हुए हैं। साथ ही यह ट्रेक्टर अच्छी तरह से खेतो की जुताई करने में सहायता करता है।

Desi Jugaad Video: किसान ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दिया अनोखा ट्रेक्टर, गजब का कारनामा देख बड़े-बड़े इंजीनियर के उड़े होश,आप सभी तो जानते ही है की किसानो कोखेती करते समय बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन किसान भी उस समस्या से निपटने के लिए कोई न कोई जुगाड़ कर ही लेता है । जिससे समय के साथ उसके पैसे की भी बचत हो जाती है। खेती किसानों से जुड़े ऐसे कई जुगाड़ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। एक किसान ने जुगाड़ लगाकर अकेले ने ही बना डाला जबरदस्त ट्रेक्टर, जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी किसान के इस जुगाड़ को सलाम कर रहे है.

किसान ने जुगाड़ से बना दिया अनूठा ट्रैक्टर

बता दे की वायरल हो रहे इस जबरदस्त जुगाड़ वाले ट्रेक्टर को देख लोग काफी खुश हो रहे है. किसान के पास पैसो के अभाव और खेत की समय पर जुताई करने के लिए जुगाड़ तकनीक से एक इंजन का उपयोग कर एकदम नए जैसा अनोखा ट्रैक्टर बना डाला। किसान के इस जुगाड़ की लोग काफी सराहना कर रहे है। इस ट्रैक्टर को बिहार के रहने वाले जुगाड़ू किसान का नाम है विनोद कुमार पटेल ने बनाया हैं। आइये जानते है की किस प्रकार बनाया यह ट्रैक्टर। 

जुगाड़ से बना डाला लल्लनटॉप ट्रैक्टर

‘जुगाड़ तकनीक’ के सहारे खेतो की जुताई करने के लिए बिहार के फुलवरिया गांव के 50 वर्षीय किसान विनोद कुमार पटेल ने गांव में हीं एक पंपिंग सेट मशीन के इंजन का प्रयोग कर खेत की जुताई ककरने के लिए एक जबरदस्त उपाय खोज निकाला है जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है।

किसान विनोद कुमार पटेल द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस ट्रैक्टर को बनाया वह र पर कबाड़ में पड़े हुए 350 एचपी का पंपिंग सेट मशीन का इंजन है,। पैसो के आभाव में उन्होंने अपना दिमाग का इस्तेमाल किया और उन्होंने ट्रैक्टर बना डाला। इसके बाद से वे काफी सुर्खियां बटोरे हुए हैं। साथ ही यह ट्रेक्टर अच्छी तरह से खेतो की जुताई करने में सहायता करता है।

यह भी पढ़े : Viral News – 38 वर्षीय इस महिला ने सबसे लंबी दाढ़ी होने बनाया रिकॉर्ड, देखे ये वायरल वीडियो,

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News