सोशल मीडिया पर होने लगी सराहना
Kisan Ka Video – भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि के क्षेत्र में निरंतर तरक्की कर रहा है। ऐसे तो आज के परिदृश्य में जहाँ कई तकनीकी यंत्र मौजूद है। लेकिन किसान भाई फिर भी अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कई ऐसे उपकरण तैयार कर लेते हैं जिससे की उनका समय और पैसा दोनों बच जाता है। ऐसे ही एक शानदार जुगाड़ से जुड़ा वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
- “खबर ये भी है” – Sher GK Facts – जंगल के राजा से जुड़े फैक्ट कर देंगे आपको हैरान
व्हील घुमाते ही निकला पानी | Kisan Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, जमीन में एक नल लगा हुआ है, जो कि वाटर पंप के उस हिस्से जुड़ा है, जिससे पानी बाहर आता है. इसके ऊपर लगे सेटअप में बैटरी समेत कुछ चीजें जोड़ी गई हैं. यही नहीं वहां एक बोर्ड भी रखा नजर आ रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बल्ब लगे हुए हैं. वीडियो में आगे एक शख्स जैसे ही व्लीह घुमाता है, मशीन में से भराभरा पानी निकलने लग जाता है।
वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस शानदार जुगाड़ से जुड़े वीडियो को IRS अधिकारी Sugrive Meena ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ’10 HP वाला पंप बिना बिजली के चालू होते हुए.’ 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 11 अगस्त को शेयर किए गए इस पोस्ट को देख यूजर्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Source – Internet
- “खबर ये भी है” – Helicopter Ka Video – हवा मे उड़ने लगा जुगाड़ से बना हेलिकॉप्टर