Kisan Ka Jugaad – अगर आप खेती किसानी से जुड़े हुए हैं तो ये खबर पढ़ कर आप इसके पीछे की वजह बखूबी समझ जाएंगे और अगर नहीं भी जुड़े हैं तो हम आपको बताए दिए देते हैं। भैया ये समय किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्यूंकि उनके खेतों में लगी गेंहूं की फसल सूख कर लेह लहा रही है और कटाई के लिए एक दम तैयार है, वैसे तो कई जगह मौसम के मिजाज बिगड़ने से इन फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।
जहाँ हर किसान इस वक्त इस समय गेंहू की कटाई में लगा हुआ है तो वहीं एक किसान ऐसा भी है जो की गेंहू कटाई को फुल एन्जॉय कर रहा है दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक किसान ने अपने खेत में डीजे लगाया हुआ और गेंहू की कटाई चल रही है।
- Also Read – Sher Aur Bhains Ka Video – अकेली भैंस को शेरनियों के झुंड ने घेरा, आखिर में पलट गया पासा
ये हो सकती है वजह | Kisan Ka Jugaad
इन दिनों मौसम के मिजाज कैसे भी हों लेकिन गर्मी का पारा काफी चढ़ा हुआ है ऐसे में दिन में तपते सूरज की चिलचिलाती धुप में गेंहू की फसल की लावणी(फसल कटाई की प्रक्रिया) करना काफी चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे में एक जुगाड़ू किसान ने शानदार तरीका ईजाद किया है उसने अपने खेत में डीजे लगाया जिससे की 3 काम हो गए पहला तो मौज मस्ती, दूसरा रात के अँधेरे में रौशनी और सबसे मुख्य दिन की ताप्ती धूप से राहत।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे सारे घरवाले गाना सुनते-सुनते मस्ती में गेहूं काट रहे हैं. पुरुष और महिलाओं ने मिलकर लावणी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल है और राजस्थान के सीकर जिले का बताया जा रहा है |
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – गेंहू की कटाई करने किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग, नहीं पड़ेगी हार्वेस्टर की जरुरत
जम कर वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Jugaad
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसे मजेदार माहौल में लावणी की जाए तो हर कोई करवाने आ जाएगा.’ किसी ने लिखा कि अपने दोस्तों से घर का काम करवाने का ये बढ़िया तरीका है.’ एक ने लिखा कि आसपास के लोग भी सोच रहे होंगे कि पक्का पड़ोस में शादी है.’ इस तरह के किसानों से जुड़े देसी जुगाड़ के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।