Kisan Ka Desi Jugaad – कहते हैं आवस्यकता अविष्कार की जननी होती है और जब बात कुछ कमाल करने की आती है तो भारतीय पीछे नहीं हटते हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है की भारत एक कृषि प्रधान देश है और निरंतर देश का किसान तरक्की कर रहा है।
ऐसे में भारत के किसान जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन किसानों के देसी जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उसी कड़ी में एक वीडियो अब फिर वायरल हो रहा है जिसमे एक किसान ने बाइक के पीछे ही ट्रॉली जोड़ कर उसे ट्रेक्टर में बदल दिया है। किसान के इस जुगाड़ की जमकर सराहना हो रही है।
बाइक में जोड़ दी ट्राली | Kisan Ka Desi Jugaad
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक की मदद से ट्रॉली को खेत में ले जाने के लिए देसी जुगाड़ का सहारा लिया गया है |
देसी जुगाड़ के सहारे बाइक को ट्रैक्टर की तरह बनाया गया है, जिसमें बाइक के पीछे वाले पहिये के पास ट्रॉली को जोड़ने के लिए लॉक लगाया गया है. ट्रॉली को बाइक से जोड़कर बिल्कुल ट्रैक्टर जैसा बना दिया है. खेत के बेड़ों पर ट्रॉली खींचने के लिए बाइक को सबसे अच्छा माना जाता है.
वायरल हो रहा है वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad
वीडियो में ट्रॉली को बाइक के साथ लगाया गया है और ट्रॉली में खेत में लगने वाले जरूरी सामानों को फटाफट ले जाया जा सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है |
इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर जुगाड़ू लाइफ हैक नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जुगाड़ु बाइक ट्रॉली’. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.