Kisan Ka Desi Jugaad – खेत में पौधे रोपने लगाया इंजीनियर दिमाग 

By
On:
Follow Us

किसान का स्मार्ट वर्क देख सब हुए हैरान 

Khabarwani Kisan Ka Desi Jugaad – सोशल मीडिया पर जुगाड़ू लोगों की भरमार है ऐसे में ये अपनी कलाकारी का नमूना दिखाते नजर आते हैं। अक्सर हमें खेती किसानी से जुड़े कई वीडियो देखने मिलते हैं जिसमे की लोग अपने इंजीनियर दिमाग का इस्तमाल करके अपने काम को आसान करते हुए नजर आते है।

आपने खेती किसानी में कई तकनीकें देखि होंगी लेकिन इन दिनों खेतों में पौधे रोपने का तगड़ा जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे किसान (Farmer) ने खेत में पौधा लगाने के लिए जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लिया है।(Khabarwani) 

बिना गड्ढा खोद रोप दिए पौधे | Kisan Ka Desi Jugaad

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की किसान का ये जुगाड़ कितना बढ़िया है। इसमें खुरपा लेकर गड्ढा खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस जुगाड़ के जरिए समय के साथ-साथ पैसे भी बचेंगे और मजदूर खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये जुगाड़ वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेत में पौधे लगाने का काम चल रहा है. लेकिन इस काम के लिए खेत में न ही मजदूर दिखाई दे रहे हैं और न ही कोई हाथों से काम करता हुए दिख रहा है।(Khabarwani)  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने हाथों में लोहे के कोन जैसी चीज पकड़ रखी है. जो रस्सी और डंडा की मदद से बनाया गया है. एक शख्स बड़े आराम से इस टूल को मिट्टी में डालता है और दूसरा शख्स कोन के अंदर पौधा डाल देता है |

खास बात तो ये है कि इसके लिए हाथ का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

Source – Internet 

Leave a Comment