Kisan Ka Desi Jugaad – हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है और यहाँ कई तरह की फसलें अलग अलग तरह की तकनीकें इस्तमाल करके लगाई जाती हैं। जब बात किसानों की हो और हम जुगाड़ की बात न करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। दरअसल भारतीय किसान किसी भी काम को आसान बनाने और कम खर्चे में करने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तमाल करता है जिससे की उसका काम काम मेहनत और कम खर्च में हो जाता है।
जहाँ किसान हर परेशानी से लड़ कर अपनी फसलों की रक्षा करता है तो ऐसे समय में भी जुगाड़ काफी मददगार साबित होता है। सभी समस्याओं से बढ़ कर है पानी की समस्या क्यूंकि जब फसलों को ठीक से पानी ही नहीं मिलेगा तो कैसे खेती होगी। लेकिन इसका भी जुगाड़ एक किसान भाई ने खोज निकाला है।
- Also Read – SSC Bharti 2023 – SSC ने निकाली 1600 पदों पर भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन, जल्द होगी परीक्षा
पानी की समस्या से निपटने ये जुगाड़ । Kisan Ka Desi Jugaad
दरअसल जैसे जैसे गर्मी का दौर आता है तो उपजाऊ जमीन धीरे धीरे सूखे की चपेट में आने लगती है फिर फसल को औसत से ज्यादा पानी की जरुरत होती है जो की गर्मी में कई बार संभव नहीं हो पाती है ऐसे में एक किसान भाई ने इसके लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है। जी हाँ इस समस्या से निपटने एक शानदार तरीका मध्यप्रदेश के एक किसान ने निकाल दिया है। उन्होंने खाली ग्लूकोज की बोतलों से उसने ड्रिप सिस्टम बनाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ का यह मामला है। दरअसल ये एक पहाड़ी क्षेत्र है। वहां के रहने वाले रमेश बारिया जो किसान हैं और इस परेशानी का उपाय उन्होंने निकाल लिया।
इस तरह किया तैयार । Kisan Ka Desi Jugaad
ग्लूकोज की बोतलें पहले तो उन्होंने 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदी। उसके बाद ऊपरी आधे हिस्से को एक इनलेट बनाने के लिए काटा। इसके बाद पौधों के पास उन्हें फिर लटका दिया। पानी का प्रवाह बूंद-बूंद से इन बोतलों के जरिए पौधों में आता है। इस शानदार जुगाड़ की तकनीक को IFS अधिकारी Akshay Bhorde ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।