Kisan Ka Desi Jugaad – आज के समय में खेती किसानी में नई तकनीकों का इस्तेमाल होने लगा है जिससे की किसान भाइयों का समय और मेहनत दोनों ही बच रही है। अब आप इसे इस तरह समझिए जहाँ किसान भाई पहले बैलों की मदद से दिन दिन भर खेतों में जुताई किया करते थे तो वहीं आज इस काम की जगह ट्रैक्टर ने लेली है जिससे की अब खेत में जुताई जल्दी हो जाती है।
जैसा की आप सभी को पता है की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ किसान अपनी अपनी अलग तकनीकों से खेती किसानी करते हैं, और तो और किसान भाई आज कल एक से एक जुगाड़ लगा कर अपनी समस्याओ का निराकरण कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ देकने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ किसान भाई ने अपने खेत में जुताई करने के लिए M80 से ही मिनी ट्रेक्टर तैयार कर लिया है।
स्कूटर को ट्रेक्टर में किया तब्दील | Kisan Ka Desi Jugaad
ये वायरल हो रहा वीडियो ऐसे तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर आया है जिसमे के शख्स ने किस तरह स्कूटर को मिनी ट्रेक्टर में तब्दील किया है उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
वैसे तो किसान ने अपने काम को आसान बनाने के लिए कम खर्च में M80 स्कूटर को मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया है जो कि खेत के कई काम आसानी से कर लेते हैं इसको बनाने में किसानों को लागत मात्र ₹5000 आई है।
किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग | Kisan Ka Desi Jugaad
किसान ने अनेक बरसों की मेहनत से दिमाग के इस्तेमाल से यह कारनामा कर दिखाया है जिसके आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फ़ैल है। अगर आप इसे ध्यान से देख लूंगा इसमें एक शख्स उस गाड़ी को चला रहा है जिसके पीछे 4 और लोग बैठे हुए हैं दिखाई दे रहे हैं। साथ में वहां इस गाड़ी में बाइक की तरह हैंडल दिए हुए हैं। और छक्के चार दिए हुए इस पर कोई भी प्रकार का यंत्र लगा दिया जाए तो वहां भी काम करता है।