Kisan Ka Desi Jugaad – थ्रेसर से चारा लोड करने लगाया इंजीनियर दिमाग, देसी जुगाड़ से किया कमाल  

By
Last updated:
Follow Us

Kisan Ka Desi Jugaadसोशल मीडिया पर इन दिनों किसानों से जुड़े कई देसी जुगाड़ के तरीके वायरल हो रहे है ,जिसमे  की किसान भाई अपनी कुछ समस्याओं को देसी जुगाड़ के सहारे दूर कर रहे हैं। कभी खेत से पक्षी और आवारा जानवर भगाने का जुगाड़ तो कभी गेंहू कटाई के लिए जुगाड़।

अब जैसा की आप सभी को मालूम है की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ कई तरह की फसलों की खेती की जाती है। मगर अभी जो समय चल रहा है इसमें गेंहूं की फसल की कटाई की जाती है जिसे अब किसान भाई थ्रेसर मशीन की मदद से कटवा देते हैं मगर फसल से निकलने वाला चारा इकठ्ठा करने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके लिए अब किसान ने तगड़ा जुगाड़ लगा लिया है। 

चारा लोड करने लगाया जुगाड़ | Kisan Ka Desi Jugaad 

गेहूं कटाई की प्रक्रिया वैसे तो अब थ्रेसर मशीन के आ जाने से आसान हो गई है मगर फसल से निकलने वाला चारा एक जगह इकठ्ठा करना और फिर उसे लोड करवा कर दूसरी जगह भिजवाना इस सब में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था मगर अब किसान भाई ने इसके लिए भी  तगड़ा जुगाड़ खोज निकाला है।  

इस किसान ने थ्रेसर से गेहूं काटने के बाद तूड़ा डायरेक्ट ट्रॉली में लोड करवा दिया. इसके लिए उसने थ्रेसर के तूड़ा निकलने वाली जगह को कट्टों से जोड़कर सीधे ट्रॉली से लिंक कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। आप भी देखें किसान का इंजीनियर दिमाग 

वायरल हो रहा है वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad 

लोग इस वीडियो और जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि किसान ने कमाल का जुगाड़ किया है. किसी ने लिखा कि ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए.’ एक ने लिखा कि ये तो काफी बढ़िया सिस्टम है.’ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर suraj_gurjar1827 नाम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment