Kisan Ka Desi Jugaad – पहाड़ से फसल नीचे पहुँचाने लगाया इंजीनियर दिमाग 

By
On:
Follow Us

Kisan Ka Desi Jugaadआज के समय में आप हर क्षेत्र में तकनीकी तरक्की देखेंगे फिर चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो चाहे ऑटोमोबाइल से जुड़ा हो विज्ञान से जुड़ा हो या फिर चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा हो। लेकिन अगर हम बात करें तो जिस तरह आज कल कृषि क्षेत्र में वृद्धि हो रही है लेकिन जहाँ एक ओर नई नई तकनीक आ रहीं है तो वहीं किसान जुगाड़ टेक्नोलॉजी का भी जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं।

जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से होता ये है की हमारा काम काफी आसान हो जाता है, जहाँ एक ओर किसी काम को करने में घंटो लगते हैं उसी काम को आप मिंटो में निपटा सकते हो। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक कृषि अपनी फसल को ऊँचे पहाड़ से निचे उतार रहा है। लेकिन जिस जुगाड़ तकनीक का उसने इस्तेमाल किया है जिससे काम आधा हो गया है।  

पहाड़ से फसल उतारने का नायाब तरीका | Kisan Ka Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की कैसे दो शख्स ऊँचे पहाड़ पर खड़े हुए हैं और उन्हें वहां से डायरेक्ट निचे फसल उतारते हुए देखा जा सकता है। अब आप इस बात से अंदजा लगा लीजिए की किऐसे इस शख्स ने इतने मुश्किल काम का आसान जुगाड़ इजात कर लिया है।

अब आप गौर करिए अगर इनको ये फसल हाथों में उठा कर नीचे ले जाना होता होगा तो कितना जोखिम उठाना पड़ता होगा। मगर इस जुगाड़ से उनका काम आसान हो गया। 

हर किसी ने की सराहना | Kisan Ka Desi Jugaad 

जब बात जुगाड़ की आती है तो कोई भी पीछे नहीं हटता है और सबसे आगे आ कर के अपनी कला और तकनीक का नमूना दिखाते नजर आते हैं। इस वीडियो से इतना तो साफ़ है की किसानों को जुगाड़ करने में कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता है।

वायरल हो रहे वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर insaat_sanal1 नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है। 

Source – Internet 

Leave a Comment