Kisan Ka Desi Jugaad – आज कल किसानी में तरह की ट्रिक टेक्नीक इस्तेमाल की जाती हैं जिससे की किसानो को कुछ राहत मिल जाती है आपने देखा हो कुछ फसलों की जब खेती की जाती है तो फसल को लम्बी लम्बी पन्नी से ढाका जाता है यानी कवर किया जाता है।
लेकिन इसमें किसानो को काफी मेहनत मसक्कत करनी पड़ती है। मगर एक किसान ने इस चीज का एक आसान तरीका इजात कर लिया है जिससे की काम काफी आसान हो गया है। मगर जिस तरह से किसान ने जुगाड़ लगाया है वो काबिले तारीफ है।
- Also Read – Interesting GK Questions – हाथी के मुँह में कितने दांत होते हैं, दें ऐसे ही सवालों के जवाब
कुत्ते ने कर दिया काम आसान | Kisan Ka Desi Jugaad
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक किसान अपने कुत्ते की मदद से पन्नी को एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से पहुंचा देता है। जब किसान को इस काम को करने में परेशानी हुई और समय भी काफि लगने लगा तो उसने दिमाग चलाया और कुत्ते के गले में पन्नी फसा के उसे दौड़ाया और आगे तक जाने दिया जिससे की आसानी से किसान का काम पूरा हो गया।
- Also Read – Funny Jokes In Hindi – टीचर ने पूछा इतने दिन कहां थे पप्पू का जवाब जानकर हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad
वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर जम कर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सभी किसान की जम कर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो कब का है और कहाँ का है इस बात की पुस्टि नहीं हो पाई है।