Kisan Ka Desi Jugaad – गेंहू की कटाई करने किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग, नहीं पड़ेगी हार्वेस्टर की जरुरत   

By
On:
Follow Us

Kisan Ka Desi Jugaadजब बात किसान की हो तो ऐसा हो नहीं सकता की जुगाड़ का जिक्र न हो। किसान कड़ी मेहनत और लगन से फसल को तैयार करता है और उसे आम लोगों तक पहुंचाता है। ऐसे में किसान अक्सर सोचता है की उसके पैसे कैसे बचे और फिजूल खर्च न हो। ऐसे में किसान तरह तरह के जुगाड़ और तकनीक का इस्तमाल करता है।

इसमें कई तरह के जुगाड़ शामिल है जिसमे सबसे मुख्य है अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने का जिसमे की किसान भाई तरह तरह के जुगाड़ का इस्तमाल करके अपनी फसलों को सुरक्षित रखते हैं।

लेकिन इन दिनों जो जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम ही अलग और हटके है क्यूंकि इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक किसान भाई ने अपने खेत से गेंहूं काटने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है।  

बिना हार्वेस्टर के गेंहूं की कटाई | Kisan Ka Desi Jugaad 

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर किसानों को इस जुगाड़ तकनीक को अपनाने की बात कही जा रही है. वीडियो को @TansuYegen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है |

इसमें एक किसान पारंपरिक खेती करते हुए गेंहू की कटाई के वक्त जुगाड़ लगाकर एक खास यंत्र को चलाकर एक ही झटके में काटते नजर आ रहा है. जिससे वह खुद अकेले ही कई मजदूरों का काम आसानी से करते देखा जा रहा है |

वायरल हो गया वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad 

फिलहाल सभी का ध्यान खींच रहा यह वीडियो किसानों को हार्वेस्टिंग के लिए नए जुगाड़ यंत्र का आइडिया दे रहा है. जिसे अपनाकर हर कोई बड़ी ही आसानी से फसल की कटाई को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स ने जुगाड़ तकनीक से कटाई कर रहे किसान की क्रिएटिविटी की सराहना की है.

Source – Internet

Leave a Comment