Kisan Ka Desi Jugaad – जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ एक वर्ग देश के लिए कड़ी मेहनत करके अनाज उगाता है जिसे हम किसान कहते हैं। जब भी किसान शुरू से से लेकर आखिर तक अपनी फसल की देख रेख करता है और उसमे जो सबसे बड़ी परेशानी है वो होती है खेत में आने वाले आवारा पशु जो की फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं।
ऐसे में किसान तरह तरह के तरीके अपनाते है जिनमे से एक मुख्य तरीका है इंसान नुमा पुतला लगाने का लेकिन अब ये तरीका कॉमन हो गया। लेकिन आज के समय में अब किसान भी नई नई तकनीक अपनाते हैं जिसमें किसान खुद अपना इंजीनियर दिमाग लगा रहे हैं और देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके जानवरों को और पक्षियों को खेत से भगाते हैं।
जुगाड़ू तरीका सोशल मीडिया पर वायरल | Kisan Ka Desi Jugaad
ऐसा ही एक जुगाड़ू तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक किसान ने अपने खेत में बियर की बोतल इस्तेमाल करके तगड़ा जुगाड़ लगाया है।
वीडियो इन दिनों जमकर ट्वीटर पर वायरल हो रहा है जिसमे किसान ने एक तगड़ा जुगाड़ लगाया है। इस जुगाड़ में किसान ने बीयर की एक खाली बोतल ली. उसे खेत में खड़े पेड़ से लटकाया. बोतल के नीचे एक मोबाइल का कवर लटकाया और उसके ऊपर एक नट बोल्ट बांध दिया |
अब जैसे ही हवा चलती है, कवर जोर से हिलता है. कवर के साथ बोल्ट हिलकर बोतल से टकराता है. इससे आवाज आती है जिसके कारण आवारा जानवर भाग जाते हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…
- Also Read – Thirsty Crow Story Video – कौए को लगी प्यास तो दिखाई चतुराई, बोतल में डालने लगा कंकड़ और ऊपर आ गया पानी
कई जगह पर लगाया हुआ है जुगाड़ | Kisan Ka Desi Jugaad
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. किसान के लिए आवारा पशु एक बड़ी परेशानी होते हैं. फसल बचाने के लिए उन्हें खेत में खड़े रहना पड़ता है. इस जुगाड़ से वे घर पर आराम से बिना पशुओं की टेंशन के रह सकते हैं |
वायरल हो रहे वीडियो में जो आवाज आ रही है उसे सुन कर के समझा जा सकता है कि किसान ने अपने 3 बीघा खेत में कई जगह पर ऐसा जुगाड़ लगाया हुआ है. तेज हवा में चारों ओर से आवाज आती है और इसके कारण पशुओं को लगता है कि कोई पास में है. वे फसल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं |
इस जुगाड़ का वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि कम संसाधनों का बढ़िया इस्तेमाल तो हम ही कर सकते हैं.’ किसी ने लिखा कि जुगाड़ करने में हिंदुस्तानियों का तोड़ नहीं है.’
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.