Search E-Paper WhatsApp

Kisaan Ka Desi Jugaad – अब पत्थर चक्की में लगाया इंजीनियर दिमाग, फटाफट पिस गया आटा  

By
On:

Kisaan Ka Desi Jugaadकहते है आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है ये बात सही भी है क्यूंकि जब हमें रौशनी और उजाले की जरुरत पड़ी तभी लाइट का अविष्कार हुआ जो जिसके बिना आज जीवन जीना आसान नहीं होगा। ऐसे ही कुछ अविष्कार आए दिन होते रहते हैं जब जैसी जिस चीज की जरुरत पड़ती है।

अब अगर हम बाते करें इन अविष्कारों से बढ़ के कुछ है तो वो हैं आम आदमी के जुगाड़ जिससे काम तो आसान हो ही जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक पत्थर आटा पीसने वाली चक्की में किसान ने ऐसा जुगाड़ लगाया जिससे की आसानी से और फटाफट आटा पीस रहा है। इस देसी जुगाड़ की हर कोई सराहना कर रहा है।  

बिना हाथ लग गया आटा | Kisaan Ka Desi Jugaad 

जब भी आप सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ के वीडियो देखते हैं तो लोग बेहद ही हैरान रह जाते हैं. खासकर किसान अपनी खेतों और घर में रखी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. किसान ने घर में रखे पत्थर की चक्की का इस्तेमाल करके गेंहू को पीसा वो भी बिना हाथ लगाए |

उसने पत्थर के ऊपर वाली चक्की पर मोटर से कनेक्ट करके एक रबड़ की बेल्ट को लगाया और फिर ऊपरी हिस्से के छेद में प्लास्टिक की कटी हुई बोतल उल्टा लगा दिया. इसके बाद एक पाइप को इस तरह से बोतल के मुंह के पास ले जाकर लटकाया, जहां से सिर्फ एक-एक बूंद पानी गिर रहा है. यह जुगाड़ देखकर लोगों के होश उड़ गए। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Kisaan Ka Desi Jugaad 

जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो किसान के इस देसी जुगाड़ को देख कर सभी हैरान हो गए। वैसे तो ये क्लिप महज 11 सेकंड का है लेकिन देखने वालों की नजरों पर निर्भर करता है की आखिर कैसे किसान ने आस पास मौजूद बेकार चीजों का इस्तमाल करके ये देसी जुगाड़ को तैयार कर लिया।

यह जुगाड़ सिर्फ और सिर्फ भारत में ही संभव है. सोशल मीडिया पर अब यह काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @harichandanaias नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. साथ ही कैप्शन में लिखा, “देसी अंदाज को कैप्शन दीजिए.” वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों की प्रतिक्रिया आई। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News