King Cobra : मुर्गियों का शिकार करने आया खतरनाक कोबरा

घंटों मशक्कत के बाद पकड़ाया सांप

मुलताई – क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा में एक कोबरा सांप एक पोल्ट्रीफार्म में मुर्गियों को चट करने के लिए घुसा, लेकिन उसे सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि टेमझिरा निवासी महेंद्र नरवरे द्वारा गांव में पोल्ट्री फॉर्म संचालित किया जाता है। फार्म में जहाँ मुर्गी का दाना रखा जाता है, वहां से फुफकारने की आवाज आई, देखने पर कोबरा सांप नजर आया।

उन्होंने तुरंत ही सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोरिया हटाकर कोबरा सांप को पकड़ा। लगभग 1 घंटे की मशक्कत करने के बाद कोबरा सांप सुरक्षित उनके हाथों में आया। जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने से साप लगातार निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों द्वारा सांपों को मारना नहीं चाहिए, कहीं भी सांप निकलने पर उन्हें इसकी सूचना दें,वह नि:शुल्क पकड़ कर जंगल में छोड़ रहे हैं।

Leave a Comment