King Cobra Ne Nigla Saanp – सांपो की दुनिया का बादशाह माना जाने वाला किंग कोबरा अगर किसी के सामने आ जाए तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है। किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है की अपने से छोटे सांपो को ही अपना शिकार बना लेता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। जहाँ एक किंग कोबरा दूसरे सांप को जिन्दा निगलते हुए नजर आ रहा है।
सांप को निगल गया किंग कोबरा(King Cobra Ne Nigla Saanp)
वीडियो में देख सकते हैं कि बहुत देर के उपरांत किंग कोबरा का सामना जब कई फीट लंबे सांप से हुआ तो उसने तुरंत हमला भी कर चुके है। मालूम होता है कि किंग कोबरा ने भी पलटवार किया और तुरंत सांप का मुंह दबोच चुके है। वीडियो अब जो कुछ दिखाई दिया वो वाकई चौंकाने वाला है। दरअसल सांप(Snake) का मुंह दबोचने वाला किंग कोबरा उसे जिंदा निगलने लग गया। किंग कोबरा(Cobra) पहले उसका मुंह दबोचता है फि धीरे-धीरे निगलता ही चला गया है। एक सांप को निगलते हुए दूसरे सांप का ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है। कुछ सेकंड के वीडियो में किंग कोबरा धीरे-धीरे सांप को जिंदा निगल लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आया वीडियो(King Cobra Ne Nigla Saanp)
कई फीट लंबे सांप को जिंदा निगलते हुए किंग कोबरा(Cobra) का ये वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा भी जा चुका है। नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के पेज से भी साझा कर दिया है।