King Cobra Ne Jam Kiya Traffic – आधे घंटे तक बीच सड़क पर गाड़ियां रोके बैठे रहे नागराज 

By
On:
Follow Us

King Cobra Ne Jam Kiya Trafficसांपो के बारे में सुन कर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है और उसमे भी अगर किंग कोबरा हो तो वो माहौल ही कुछ और हो जाता है। आपने आज तक सुना होगा या देखा होगा की किसी एक्सीडेंट के कारण ट्रैफिक जैम हुआ या फिर बारिश के कारण ट्रैफिक जैम होने के और भी कई कारण हो सकते है लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की नागराज सड़क के बीचों बीच फन फैलाए हुए बैठे हैं और दोनों ओर गाड़ियों का तांता लग गया है कोई भी कोबरा के कारण वहां से गाडी नहीं निकाल रहा है।  सभी नागराज के हटने की राह देख रहे है। 

थम गए गाड़ियों के पहिये(King Cobra Ne Jam Kiya Traffic

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले की है. यहां स्थित दोर्नाला-मरकापुरम मुख्य रोड पर फन फैलाए एक कोबरा बैठा दिखा. यह कोबरा बीच सड़क पर झूम रहा था. यह आधे घंटे तक उसी जगह पर बैठा रहा. वहां सड़क के दोनों तरफ राहगीर जहां थे वहीं रुक गए और यह नजारा देखने लगे. 

सांप को देखने जमा हो गई भीड़(King Cobra Ne Jam Kiya Traffic

थोड़ी ही देर में कोबरा को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि यह इलाका श्रीशैलम के पास का है. यहां के जंगल सांपों से भरे हुए हैं. आए दिन सड़क किनारे वाहन चालक सापों को आते-जाते देखकर डरते हैं. फिलहाल यह कोबरा करीब आधे घंटे तक रोड के बीच बैठा रहा

Source – Internet 

Leave a Comment