King Cobra Ko Kiya Hypnotize – एक ऊँगली से हिप्नोटाइज़ हो गया कोबरा, फिर आखिरी में दिया रिएक्शन  

By
On:
Follow Us

King Cobra Ko Kiya Hypnotizeआपने कई जादूगरों के शो देखे होंगे जहाँ वो दावा करते है की वे अपनी कला से किसी भी इंसान को हिप्नोटाइज़ या फिर सम्मोहित कर लेंगे लेकिन ये तो हो गई इंसानों की बात मगर जब हम बात करें किसी जानवर को हिप्नोटाइज़ करने की और उसमे भी सांप वो भी कोबरा तो आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी। इन दिनों ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स अपनी एक ऊँगली से ही नागराज को सम्मोहित कर लेता है।  

शख्स ने किंग कोबरा को किया सम्मोहित(King Cobra Ko Kiya Hypnotize

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपनी ऊँगली से सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा को हिप्नोटाइज़ करते हुए नजर आ रहा है , थोड़ी देर के लिए तो ऐसा लगता है जैसे नागराज सच में सम्मोहित हो गए हो लेकिन कुछ देर के बाद किंग कोबरा एक डीएम बौखलाया हुआ रिएक्शन देता है और शख्स भी अपनी ऊँगली पीछे खींच लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सबके होश उड़ गए हैं। 

Also Read – देखें वीडियो – बाघ को आया गुस्सा तो खुद के ही ट्रेनर को बनाया शिकार 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(King Cobra Ko Kiya Hypnotize)

इस समय ये वीडियो इंटरनेट के अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है ये वीडियो कहाँ का है इस बात की तो अभी तक पुस्टि नही हो पाई है लेकिन ये वीडियो काफी खतरनाक और हैरान करने वाला है इसमें कोई दो राय नहीं है  

source – Internet 

Leave a Comment