Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

King Cobra Ka Video – पानी के शावर में मस्ती करते दिखा किंग कोबरा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल,

By
On:

King Cobra Ka Video – पानी के शावर में मस्ती करते दिखा किंग कोबरा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल,

ये भी पढ़े – Hero Mavrick 440 – एडवांस इंजन भारतीय जल्द लॉन्च होंगी Hero की न्यू बाइक, जानिए कीमत,

King Cobra Ka Video – पानी के शावर में मस्ती करते दिखा किंग कोबरा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, किसी भी प्रकार के सांप से जहां दुनियाभर में ज्यादातर लोग डर जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो सांपों से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. वो उनसे इस तरह पेश आते हैं जैसे वो कई खिलौना हों. ये लोग बिना डरे सांपों से खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं. इसमें कई बार लोग आफत में भी पड़ जाते हैं मगर फिर भी इस तरह की हरकत करना नहीं छोड़ते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो किंग कोबरा से जुड़ा हुआ है. इसमें शख्स उसे नहलाता दिख रहा है. फ्रेम में आगे जो नजारा कैद हुआ उसने रोंगटे खड़े कर दिए. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – Ghar Me Cobra – कोबरा घर में घुसने से मचा हडक़म्प

किंग कोबरा को नहलाने लगा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक किंग कोबरा के पास शख्स जाता है और उसे पाइप के द्वारा नहलाना शुरू कर देते हैं. वो उस पर इस तरह पानी के बौछार मारता है जैसे वो कोई सामान्य से पपी हो. सांप भी पहले बड़े मजे से नहाना शुरू करता है. शख्स उस पर लगातार पानी की बौछारे मारका है. अंत में शख्स उसे टच करने लगता है. टच करते ही सांप अपना खूंखार रूप दिखाना शुरू कर देता है. वो पहले फूंफकारता है और फिर डसने की कोशिश में लग जाता है. हालांकि यह सांप कोई पालती ही नजर आता है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “King Cobra Ka Video – पानी के शावर में मस्ती करते दिखा किंग कोबरा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News