King Cobra Ka Video : शख्स ने चॉक्लेट से बनाया इतना शानदार कोबरा, पहली नजर मे नहीं कर पाएंगे जज

By
On:
Follow Us

{King Cobra Ka Video} – अगर सिर्फ साँपो की बात हो तो लोग पसीना छोड़ देते हैं और उसमे भी अगर किंग कोबरा तो लोग नाम सुन कर ही खौफ खाने लगते हैं। लेकिन एक तरफ जहाँ डर और खौफ है वहीं दूसरी ओर लोग इनके बारे में भी काफी जानना पसंद करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स जो की शेफ है वो चॉक्लेट से कोबरा बनाना शुरू करता है पहले तो ऐसा लगता है जैसे की नजाने क्या बनेगा लेकिन जैसे जैसे प्रोसेस बढ़ती है वैसे ही कोबरा आकार लेने लगता है।

इस वीडियो को स्विस-फ़्रेंच के जाने-माने शेफ़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

चॉकलेट से बने किंग कोबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को स्विस-फ़्रेंच के जाने-माने शेफ अमौरी गुइचोन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह एक शेफ है जो अपने पेस्ट्री डिजाइन और चॉकलेट मास्टरपीस के लिए जाना जाता है।

वीडियो में उन्हें किंग कोबरा चॉकलेट मास्टरपीस तैयार करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में कहा: “चॉकलेट किंग कोबरा! इस पर अकेले तराजू में मुझे 8 घंटे लगे।”

वीडियो को 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स और कई व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स ने पोस्ट को कमेंट्स से भी भर दिया है।

Source – Internet

Leave a Comment