King Cobra Ka Video – पंखे पर आराम से बैठा था किंग कोबरा, देख घर वालो की हो गई बत्ती गुल,
ये भी पढ़े – Rice Price Hike – अब आम जनता को मिलेगी राहत, 29 रूपये प्रति किलो बिकेगा चावल,
King Cobra Ka Video – सांप का कुछ नहीं पता होता है वो कब और कहां दिख जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. कभी घर के कोने में वे छिपे मिलते हैं तो कभी जूते और स्कूटर की डिक्की में घुसे रहते हैं. इतना ही नहीं कभी कभार घर के बाथरूम में भी सांपों को देखा गया है. ज्यादातर लोगों की हालत सामान्य सांप को देखते ही खराब हो जाती है. मगर सोचिए घर के सीलिंग फैन पर किंग कोबरा बैठा हुआ हो और एकाएक नजर पड़ जाए तो कैसा महसूस होगा. निश्चित तौर पर दिल की धड़कन बढ़ जाएगी. ठीक इसी तरह का एक दृश्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़े – Jugaad Video – गजब के जुगाड़ से शख्स ने ऑटोरिक्शा को बना की स्कॉर्पियो SUVs,
पंखे पर बैठा मिला कोबरा
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि परिवार की नजर एकाएक सीलिंग फैन पर पड़ी होगी. मगर उन्होंने जो देखा आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए. दरअसल, उन्होंने पंखे पर बेहद की खतरनाक किंग कोबरा को लटका हुआ पाया. सांप पंखे से परी तरह से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. कहा जाता है कि किंग कोबरा काफी खतरनाक सांप होता है और एक बार डसने से ही किसी की भी जीवन लीला समाप्त कर देता है. वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तो नेटिजन्स भी सहम गए.