Search E-Paper WhatsApp

King Cobra Ka Video – नागराज का हो गया बिल्ली से आमना सामना 

By
On:

देखते देखते आखिर में बोल दिया हमला 

King Cobra Ka Video – किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जिसके सामने सभी दूसरे सांप कुछ भी नहीं हैं क्यूंकि किंग कोबरा जब भी किसी को काटता है और उसे समय पर इलाज नहीं मिलता है तो उसकी मृत्यु निश्चित है। ऐसे में यही कारण है की किंग कोबरा सांप सबसे खतरनाक है।

इन दिनों कोबरा सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एक बिल्ली का खतरनाक किंग कोबरा सांप से आमना सामना हो जाता है जिससे की बिल्ली भी खतरे को भांपते हुए अपने कदम थाम लेती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नागराज और बिल्ली एक दूसरे को काफी देर तक देखते देखते रहते हैं और मौका पाते ही कोबरा बिल्ली पर हमला बोल देता है। 

बिल्ली और कोबरा का हुआ आमना सामना | King Cobra Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे बिल्ली और खतरनाक किंग कोबरा आमने सामने आ जाते है। बिल्ली भी अपनी जान की फ़िक्र करते हुए कदमो को पीछे करती है। कोबरा सांप भी मौका पाते ही बिल्ली पर अपने फन से झपट्टा मरता है लेकिन बिल्ली भी अपनी फुर्ती से अपनी जान बचा लेती है। 

वायरल हुआ वीडियो | King Cobra Ka Video

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब के शॉर्ट्स में CP Fishing नाम के चैनल से शेयर किया गया है जिसे कैप्शन दिया गया है सांप बनाम बिल्ली। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News