फन फैलाकर किया हमला
King Cobra Ka Video – सोशल मीडिया पर आज कल साँपों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते है जो की अपने आप में डराने वाले होते हैं आपने अब तक किंग कोबरा(King Cobra) सांप से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नन्हे नागराज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक डस्टबीन के निचले हिस्से में नन्हा सा किंग कोबरा छिपा हुआ है लेकिन वो गुस्से में किसी बड़े कोबरा जैसा ही था। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कोबरा गुस्से में फन फैलाए हुए हैं।
डस्टबिन के नीचे छिपा King Cobra | King Cobra Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक सांप डस्टबिन के नीचे छिपा है. ये सांप कोई मामूली सांप नहीं बल्कि कोबरा का बच्चा है. जैसे ही कोई डस्टबिन को पलटता है, नीचे बनी खाली जगह पर एक सांप लिपटा दिख रहा है।
वो है तो सांप का बच्चा, लेकिन उसके खतरनाक रवैये को देखते हुए उससे बचने की पूरी कोशिश की जा रही है. जैसे ही कोई उसके करीब जाता है वो अपने फन से वार करने लग जाता है।
वायरल हुआ वीडियो | King Cobra Ka Video
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rescuevlogs नाम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Source – Internet
- Also Read – Betul News – घर से घूमने निकले दो दोस्त लापता