King Cobra Ka Video – विशालकाय नागराज का रेस्क्यू, गौशाला में निकला कोबरा 

By
Last updated:
Follow Us

16 फ़ीट के किंग कोबरा के रेस्क्यू में छूटे पसीने 

King Cobra Ka Videoइन दिनों देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है ऐसे में हर वर्ग परेशान है जिससे की सभी तप्ती धूप से बचने के लिए ठंडी जगह की तलाश में होते हैं। ऐसा ही कुछ होता है सांपों के साथ जो की अक्सर गर्म जगह से ठंडी जगह की ओर भागते है और वहां छिप जाते हैं। ऐसे में कई बार इनका छिपना खतरनाक साबित हो जाता है। 

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय किंग कोबरा गौशाला में छिप जाता है। और उसका रेस्क्यू करने आए लोगों के पसीने छूट गए। 

वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू | King Cobra Ka Video

यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चौमू गांव का बताया जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों ने इस कोबरा का रेस्क्यू किया. ये किंग कोबरा देखने में इतना खतरनाक है कि देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे|

वन विभाग के अधिकारी भी इसे देखकर काफी हैरान हैं, क्योंकि जहां आमतौर पर ठंडे मौसम की वजह से कोबरा रहना पसंद नहीं करते, वहां इतना बड़ा कोबरा आखिर कहां से आ गया। 

गौशाला में छिपा था किंग कोबरा | King Cobra Ka Video 

बताया जा रहा है कि ये जहरीले सांप गाय रखने वाली जगह में छिपकर बैठा था. इसका पता तब चला जब वहां बंधी गाय, बकरी और दूसरे जानवरों से शोर मचाना शुरु कर दिया. उनकी आवाज सुनकर लोगों को शक हुआ और जब वहां देखा तो एक विशाल किंग कोबरा को देखकर लोगों की हालत खराब हो गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला. और फिर उसे घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. किंग कोबरा को देखकर उस क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment