King Cobra Ka Video – किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जिसका नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, दरअसल ये सांप इतना खतरनाक होता है की अगर ये किसी को डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।
मगर जब ये नागराज कहीं भी छिप जाता है तो उसके रेस्क्यू में काफी परेशानी आती है ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे आप देख सकते हैं की कैसे एक जीप में छिपे किंग कोबरा ने जम कर उत्पात मचाया और रेस्क्यू करने वाले को भी परेशान कर दिया।
जीप के अंदर छिपा विशालकाय किंग कोबरा | King Cobra Ka Video
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक विशालकाय किंग कोबरा जीप के अंदर छिपा हुआ है और उसे एक शख्स डंडे के सहारे बाहर निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं की शख्स धीरे धीरे कोबरा सांप को काबू में करने की कोशिश कर रहा है।
किंग कोबरा कम से कम 10 फीट लंबा है. बचाने वाला धीरे से सांप को बाहर निकालता है और उसे सांप की थैली में ले जाता है और फिर वीडियो में सांप को जंगल में छोड़ते हुए दिखाया गया है. मानसून के मौसम या भारी वर्षा के दिनों में, बाढ़ के कारण सरीसृप अपने छिपने के स्थानों से बाहर आ जाते हैं.
गर्माहट की तलाश में ढूंढते हैं ऐसी जगह | King Cobra Ka Video
अक्सर जब कभी भी मौसम में बदलाव होता है वो सांप अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए ठंडे स्थानों से गर्म स्थान तक जाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उनके लिए सबसे सही जगह छिपने के लिए मिलती है वो है गाड़ियां क्योंकि वाहन बंद होने के बाद भी इंजन घंटों तक गर्म रह सकता है. मानसून के मौसम में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बारिश होने पर अधिक सतर्क रहना जरूरी हो जाता है। वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 मिलियन बार देखा चुका है.