Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

King Cobra Ka Video – कोबरा को रेस्क्यू करने का खतरनाक तरीका, शख्स ने घुमाया गोल गोल  

By
On:

King Cobra Ka Videoसांपों की प्रजातियों में पाया जाने वाला एक सांप जो की किंग कोबरा है ये काफी खतरनाक होता है और अगर ये किसी को भी डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है। यही कारण है की ये सांप इतना खतरनाक होता है।

ऐसे में अगर इस सांप से सामना हो जाए और आप इसके बारे में कुछ न जानते हों तो बस किसी स्नेक कैचर को बुलवा लें उन्हें इस प्रजाति के सांपों को अच्छे से हैंडल करना आता है। आपने अब तक कई तरह के सांपों के रेस्क्यू देखें होंगे, लेकिन सभी स्नेक कैचर के अपने अपने अलग तरीके होते हैं मगर जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक स्नेक कैचर ने किंग कोबरा का हाल बेहाल कर दिया है।  

किंग कोबरा का रेस्क्यू | King Cobra Ka Video 

ऐसे तो सभी के सांपों का नाम सुनते ही पसीने छूट जाते हैं लेकिन कई लोग प्रॉपर ट्रेनिंग लेकर सांपों के बारे में जानकारी रख के इनका रेस्क्यू करते हैं जिन्हे हम स्नेक कैचर कहते हैं। जैसा की आप सभी मालूम है की हर स्नेक कैचर का अपना एक अलग तरीका होता है, स्टाइल होता है।

मगर जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमे देख जा सकता है की  एक घर के अंदर आलमारी में घुसे किंग कोबरा का रेस्क्यू होते देखा जा रहा है. इस दौरान रेस्क्यू कर रहा शख्स नंगे हाथों से किंग कोबरा को पकड़ लेता है फिर आगे जो होता है वो हैरान कर देने वाला है। 

https://twitter.com/HumanAreMetal/status/1640702297960480769?s=20

नागराज का किया बुरा हाल | King Cobra Ka Video 

वीडियो की खास बात यह है कि किंग कोबरा को पकड़ने के बाद अलमारी से निकालते वक्त शख्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है. जिसके बाद किंग कोबरा निकलते ही शख्स पर वार करने की कोशिश करता है. जिससे बचने के लिए शख्स किंग कोबरा को तेजी से हवा में जोर-जोर से किसी पंखे की तरह घुमाने लगता है |

जिससे किंग कोबरा को चक्कर आ जाता है और फिर शख्स कआसानी से उसे पकड़ने के बाद घर के बाहर आकर बोरे में भरता नजर आ रहा है.

वायरल हो गया वीडियो 

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे ट्विटर पर @HumanAreMetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है |

वीडियो को देख कुछ लोग सांप का रेस्क्यू कर रहे शख्स के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा करने के लिए काफी साहस और जाबांजी की जरूरत होती है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “King Cobra Ka Video – कोबरा को रेस्क्यू करने का खतरनाक तरीका, शख्स ने घुमाया गोल गोल  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News