King Cobra Ka Video – दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक सांपो से एक किंग कोबरा के बारे में तो आप सभी ने सुना ही है ,सांपो का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। जहाँ कई लोग सांपो से खौफ खाते हैं तो वहीं कुछ इनसे खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी हैरान करने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स सांप की पूँछ पकड़ कर उसे बाहर लाने की कोशिश करता है और तभी अचानक कोबरा पलट का फन फैलाए शख्स के सामने खड़ा हो जाता है।
Also Read – TATA Sierra Electric – मार्केट में अपना दबदबा कायम करने वापस आ रही हैं ये 3 कार
Cobra को देख शख्स के उड़े होश | King Cobra Ka Video
वीडियो देखने में ऐसा लग रहा है जैसे एक शख्स हाथ में औजार लिए किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। किंग कोबरा घर के अंदर घुसा हुआ है और शख्स बाहर से उसकी पूँछ पकड़ कर खींचने की कोशिश कर रहा है। आगे होता ये है की जैसे ही शक्श कोबरा को खींचता है तो नागराज अपना फन फैला कर बाहर आता है और शख्स के सामने खड़ा हो जाता है। जिससे उसके होश उड़ जाते है।
Also Read – Benefits of Black Tea – काली चाय पीने के हैं अनेक फायदे, दिल को रखती है हेल्दी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | King Cobra Ka Video
ये हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है और कहाँ का है इस बात की तो पुस्टि नहीं हो पाई है लेकिन वीडियो को देख कर कई लोग शख्स की हिम्मत की दाद दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शख्स को समझाइस देते हुए भी नजर आ रहे हैं।