King Cobra Ka Video – सांपो की दुनिया का राजा यानि किंग कोबरा को लोग कई बार काफी कम आंक लेते हैं और उसके मजाक मस्ती करने लग जाते हैं लेकिन कभी कभी ये मस्ती भारी पड़ सकती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय किंग कोबरा को शख्स बाथरूम के अंदर बाल्टी मग से नेहला रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं की कोबरा को नहलाते हुए शख्स को बिलकुल भी डर नहीं लग रहा है।
शख्स ने कोबरा को नहलाया(King Cobra Ka Video)
इस वीडियो में एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा को मजे से नहलाते हुए नजर आ रहा है। एकाएक शख्स खतरनाक किंग कोबरा ऊपर पानी डालता है और हाथ से उसे साफ़ करते जाता है. कई लोग इस वीडियो को देखकर हक्के-बक्के रह गए. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
हैरान करने वाला वीडियो(King Cobra Ka Video)
इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन ज्यादातर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर स्नेक रेस्क्यू (Snake Rescue) के कई वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. लेकिन ये वीडियो उन सभी वीडियो से एक दम अलग है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर आया वीडियो(King Cobra Ka Video)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के thesarcasmworld नाम के पेज पर शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई लोग शख्स को बहादुर कहते दिखाई दिए. तो कई लोग वीडियो पर मजाक उड़ाते भी नजर आ रहे है।