King Cobra Ka Video Viral -सांप का नाम सुनते हि अच्छे अच्छे लोगों लोगो के पसीने छूट जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे बी होते हैं जो इनके बारे में काफी सोचते है और इनको परेशानी में नहीं पड़ने देते है। कहीं अगर सांप होने की सूचना भी मिलती है तो ऐसे में उन्हें सुरक्षित पकड़ कर अच्छे स्थान पर छोड़ देते है। अगर हम बात करें सांपो की तो हमारी इस पृथ्वी पर कई प्रजाति के सांप मौजूद है और उन सभी में सबसे खतरनाक किंग कोबरा की प्रजाति को माना जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक प्यासे किंग कोबरा को एक शख्स बड़े प्यार से पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है। और कोबरा भी बड़े मजे से बोतल से पानी पीते हुए नजर आ रहा है।
हैरान कर देगा कोबरा का पानी पीते हुए वाला वीडियो(King Cobra Ka Video)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा को पानी पिला रहा है. जिस तरह से कोबरा पानी पी रहा है, वो देखकर लग रहा है कि सांप काफी ज्यादा प्यासा था. शख्स का इस तरह से सांप को बोतल से पानी पिलाना और कोबरा का हमलावर न होना, इस बर्ताव को देखकर कई लोग इन्हें दोस्त कह रहे हैं. बहुत से लोग वीडियो देखकर खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(King Cobra Ka Video)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अब तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में कई लोग शख्स को बहादुर कहते दिखाई दिए. कुछ ने शख्स को देखकर कहा कि इंसानियत अभी भी बाकी है.