Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

King Cobra Ka Video : खेत में खतरनाक कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, पेड़ पर चढ़े कोबरा का किया रेस्क्यू  

By
On:

King Cobra Ka Video – हमारे देश में कई तरह के साँपों की प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमे से कोबरा को सबसे खतरनाक और जहरीला सांप माना जाता है ये अगर किसी को डस ले और उसका सही से इलाज नहीं हो तो उसकी मौत निश्चित है। एक वीडियो इस समय सामने आया है की एक खतरनाक कोबरा पेड़ पर चढ़ा हुआ है। आपको बता दें की ग्राम हेटी में दहाड़ नदी के पास एक किसान के खेत में काम कर रहे किसानों के बीच में आया कोबरा सांप को देखकर किसान भागे और किसानों को देखकर सांप भागा और पेड़ पर चढ़ गया 

पेड़ पर चढ़ गया कोबरा 

वीडियो में आप देख सकते हैं की एक  खेत में कोबरा सांप पेड़ पर चढ़ा हुआ  है जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है। दरअसल जब एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था तभी वहां अचानक एक खतरनाक कोबरा सांप आ जाता है तभी किसान उसे देख कर डर जाता है तभी वहां वहां मौजूद दूसरे किसान भी वहां इकट्ठे हो जाते है जिन्हे देख कर कोबरा सांप डर  पेड़ पर चढ़ जाता है। 

सांप का किया गया रेस्क्यू 

जिसकी जानकारी सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई सर्पमित्र ने पहुंचकर सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया सांप बहुत खतरनाक था सांप को जब सर्पमित्र द्वारा पकड़ा गया तो किसानों को और श्रीकांत विश्वकर्मा को सांप ने बहुत भगाया खेत में आखिरकार विश्वकर्मा द्वारा सांप को कब्जे में कर छोड़ दिया गया

सांप कोबरा सांप एक जहरीला सांप था जो कि अगर किसी को काट दे ता तो समस्या हो सकती थी मगर किसी को कोई हताहत ना हुई और सभी सुरक्षित रहे   

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News