King Cobra ka Video – आज कल सांप निकलना और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना आम बात हो गई है। आज हर किसी के पास मोबाइल होना भी इस बात का एक कारण हो सकता है की जैसे ही कहीं सांप निकलता है तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर से सामने आया है जहाँ एक स्कूल में 10वी की छात्रा के बैग से अचानक कोबरा निकलने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता करन वशिष्ठ ने इस घटना का वीडियो खुद ट्विटर पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक व्यक्ति को स्कूल बैग की जिप खोलते और सांप से छुटकारा पाने के लिए सभी किताबें निकालते हुए दिखाया गया है।
स्कूल बैग में कोबरा निकलने से हड़कंप
करन वशिष्ठ ने अपने ट्विटर के कैप्शन में लिखा, ‘कक्षा 10 की छात्रा कुमारी उमा रजक के बैग से, घर से स्कूल आकर जैसे ही बैग खोला तो छात्रा को कुछ आभाष हुआ तो शिक्षक से शिकायत की, कि बस्ते में अंदर कुछ है. छात्रा के बैग को स्कूल के बाहर ले जाकर खोला तो बैग के अंदर से एक नागिन बाहर निकली, यह घटना दतिया जिले के बड़ोनी स्कूल की है.’ इस फुटेज ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया. जबकि कुछ ने क्लिप को भयानक कहा. अन्य ने पूछा कि छात्र को नोटिस करने में इतना समय कैसे लगा.
टीचर्स रह गए हक्के बक्के
वशिष्ठ ने कहा कि सुबह स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा ने शिक्षकों से कहा कि उसे अपने बैग में कुछ हिलता हुआ महसूस हुआ. निरीक्षण करने पर शिक्षकों ने देखा कि बैग के अंदर सांप फंसा हुआ है. क्लिप के अंत में एक विशाल कोबरा को भागते हुए देखा जा सकता है, जिससे हर कोई डर गया. सौभाग्य से घटना के दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. वायरल होने वाले इस वीडियो को देखकर हर कोई स्तब्ध है.
Source – Internet