{King Cobra Ka Video} – इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है जो सभी को काफी एंटरटेन करते हैं। क्या आपने कभी कुत्ते को सांप से लड़ते देखा है और सांप भी कोई ऐसा वैसा नहीं खतरनाक किंग कोबरा। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक किंग कोबरा सांप बैठा हुआ है तभी वहां से गुजर रहे कुत्ते की नजर उस पर पड़ जाती है। कुत्ते को देखते ही सांप भी एक दम से एक्टिव हो जाता है और देखते ही देखते कुत्ता सांप पर हमला कर देता है।
देखी नहीं होगी सांप और कुत्ते की ऐसी लड़ाई
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक पालतू डॉगी घर के आंगन में आराम से टहल रहा था कि तभी उसकी नजर किंग कोबरा पर पड़ी. कोबरा भी इतना विशालकाय जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा. हैरानी की बात है कि सांप को देखकर डॉगी बिल्कुल भी नहीं डरता है. इसके उलट सांप का मुकाबला करने के लिए मैदान में कूद पड़ा.
इधर कोबरा भी उसे डसने के लिए तैयार बैठा है. फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है देखकर हैरान हो जाएंगे. दरअसल बिना सेकंडभर की देरी किए डॉगी ने सांप पर हमला कर दिया. वो बार-बार उसपर हमला करता है. इधर किंग कोबरा भी उसे कई बार डस लेता है, मगर मजाल है डॉगी जरा भी मैदान से पीछे हट जाए. दोनों के बीच कई सेकंड तक जोरदार मुकाबला चलता है और आखिर में डॉगी ने सांप को हरा दिया
किंग कोबरा और डॉगी की लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो ट्विटर पर @ViciousVideos नाम के हैंडल पर भी अपलोड किया गया है.
Source – Internet