Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

King Cobra ka Rescue – रेस्क्यू करने गए शख्स पर किंग कोबरा ने किया हालमा, देख थम जायगी सासें,

By
On:

King Cobra ka Rescue – रेस्क्यू करने गए शख्स पर किंग कोबरा ने किया हालमा, देख थम जायगी सासें,

ये भी पढ़े – Kisan ka Jugaad – भेड़ बकरी को एक लाइन में चलाने के लिए किसान भाई ने लगाया तगड़ा, देखे वीडियो –

King Cobra ka Rescue – रेस्क्यू करने गए शख्स पर किंग कोबरा ने किया हालमा, देख थम जायगी सासें, कोबरा के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर लोग दंग रहे हैं। यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, कोबरा पेड़ में फंस गया था। ऐसे में उसे बाहर निकालना काफी चैलेंजिंग था। इसलिए जब रेस्क्यूअर ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला तो लोग उनकी तारीफ करने लगें।

ये भी पढ़े – 35kmpl के माइलेज और जलवेदार फीचर्स के साथ Punch को पतखनी देगी Maruti Alto 800

रेस्क्यू करने गए शख्स पर किंग कोबरा ने किया हालमा

कहते हैं कि सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता और जब सांप कोबरा हो, तो आदमी की मौत चंद पलों का मेहमान होता है। यही वजह है कि लोग कोबरा को देखकर ही पतली गली से निकल लेते हैं। लेकिन कभी-कभार ये बेजूबान मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग हैं जो खुद को जोखिम में डालकर इनकी मदद करते हैं। जी हां, हम जानवरों को बचाने वालों की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रेस्क्यू से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक कोबरा नारियल के पेड़ में फंस गया था। रेस्क्यूअर ने जैसे-जैसे उसे बाहर निकाला है। आप इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News