King Cobra Ka Rescue – खतरनाक किंग कोबरा को बचाने कुए में उतर गया शख्स, बचा ली नागराज की जान  

By
Last updated:
Follow Us

King Cobra Ka Rescueये दुनिया इंसान और जानवरों से भरी हुई है ऐसे में कई लोग जानवरों को नुक्सान पहुँचाने में पीछे नहीं हटते लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह न किए हुए बेजुबानो की जान बचाते हैं।  फिर चाहे वो कोई भी जानवर क्यों न हो। हम अक्सर देखते हैं की कई तरह के सांप खुद को सुरक्षित करने के लिए इधर उधर कीप जाते हैं ऐसे में देखा जाता है की सांप खतरे में पहुँच जाते है। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक खतरनाक कोबरा सांप कुए में गिर जाता है और उसे बचाने के लिए शख्स अपनी जान की परवाह किये बगैर कुए में उतर जाता है और उसका रेस्क्यू कर लेता है। 

हैरान करने वाला वीडियो(King Cobra Ka Rescue)  

हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स का कारनाम हर किसी के रोंगटे खड़ा कर रहा है. वीडियो में शख्स कुएं में फंसे किंग कोबरा (King Cobra Snake) को बचाने के लिए खुद अपनी जान जोखिम में डालता नजर आ रहा है. यूं तो इंटरनेट पर अक्सर लोगों को अपनी जान दांव पर लगाकर जीवों को बचाते देखा जाता है, जिसे देखकर किसी की भी हालत खराब होना लाजिमी है. देखा जाये तो रात के समय खाने की तलाश में अक्सर ये जीव इंसानों द्वारा खोदे गए गड्ढों और कुंओं में गिर कर फंस जाते हैं, जिन्हें बाद में कुछ जाबांज लोग अपनी जिंदगी खतरे में डालकर बचाते नजर आते हैं.

खुद की जान जोखिम में डाल कर बचाई जान(King Cobra Ka Rescue)  

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स अपनी जान खतरे में डालकर खतरनाक किंग कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू करता है, जिसे देखने के बाद एक मिनट के लिए आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुंए के अंदर रस्सी की मदद से एक शख्स लटकता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो एक छड़ी की मदद से किंग कोबरा सांप को पानी की सतह के ऊपर उठाकर पकड़ने को कोशिश करता है. इस दौरान सांप भी फूंकार मारता नजर आता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कड़ी मशक्कत के बाद शख्स सांप को सही सलामत बाहर ले आता है  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सांप को बचाने वाले शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Source – Internet 

Leave a Comment