King Cobra Aur Nevle Ka Video – सांपो की दुनिया का बादशाह किंग कोबरा अक्सर अपने शिकार को दबोच कर उसका काम तमाम करने में माहिर होता है लेकिन कोबरा और नेवले की दुश्मनी के किस्से तो आप सभी ने सुने ही है ये दोनों जब भी एक दूसरे के सामने होते हैं तो दोनों ही एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक किंग कोबरा नेवलों को दबोच कर उसे जकड़ता है और उसका काम तमाम कर देता है।
- Also Read – Bachhe Aur Saanp Ka Video – पूँछ से पकड़ कर सांप से खेलता नजर आया बच्चा, लोगों के उड़े होश
नेवले का किया काम तमाम | King Cobra Aur Nevle Ka Video
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप आराम से अपने रास्ते जा रहा था कि तभी उसका सामना खतरनाक नेवले से हो गया. इधर नेवले ने भी उसे आसान शिकार समझते हुए हमला कर दिया |
उसने फुर्ती के साथ हमला किया मगर किंग कोबरा ने उसकी फुर्ती से निपटने के लिए चालाकी से काम लिया. दरअसल नेवले ने जैसे ही हमला किया सांप पीछे हटने की बजाय उसके शरीर से लिपट गया।
- Also Read – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma – टप्पू की एंट्री के बाद नजर आई जेठालाल की होने वाली बहु! खुश हुए चम्पक चाचा
हैरान कर देगा वीडियो
हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप ने धीरे-धीरे नेवले के शरीर में लिपटना शुरू कर दिया. आखिर में उसने खुद को पूरी तरह नेवले के शरीर में लपेट लिया और मजबूत पकड़ बना ली. अब कुछ देर पहले तक आक्रामक नजर आ रहा है नेवला हिल भी नहीं पा रहा था।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | King Cobra Aur Nevle Ka Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेवले की मौत हो चुकी है और वो जमीन पर पड़ा है. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य जिसे हर कोई देखना चाहेगा. वीडियो इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के हैंडल पर साझा किया गया है जो हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है.